amar ujala e paper, All education news

0Shares
amar ujala e paper

4000 से अधिक माध्यमिक विद्यालयों में बाबू के पद खाली प्रबंधक नहीं कर रहे हैं भारती,

उत्तर प्रदेश सरकार माध्यमिक विद्यालय में ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम चला रही है जिससे प्रबंधकों को यह प्रक्रिया रास नहीं आ रही है क्योंकि इसमें सीधे-सीधे उनको घूस लेने का लाभ नहीं मिल पाएगा इसलिए वह आनाकानी कर रहे हैं पहले क्या होता था की प्रबंधक अपनी मर्जी से रिश्ता रिश्तेदार तथा अपने भाई बहन तथा जीजा सालों को अपने स्कूल में रख लेते थे लेकिन अब सरकार ने नया नियम लागू किया है इसमें उत्तर प्रदेश परीक्षा pet पास होना अनिवार्य है तथा उसके साथ-साथ कंप्यूटर कोर्स का होना भी अनिवार्य है अब जो है परीक्षा का कार्यक्रम दिया इस कार्यालय से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से तथा विद्यालय के मैनेजर द्वारा भर्ती का प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिससे यह व्यवस्था एडिट विद्यालय के प्रबंधक को को रास नहीं आ रही है,

amar ujala e paper, उत्तर प्रदेश सरकार 14 माह में 71000 भर्ती करने की तैयारी,

amar ujala e paper यूपी सरकार ने दिसंबर 2023 तक सरकारी भर्तियां सभी विभागों में पूरी करने का लक्ष्य तय किया है सबसे अधिक भर्तियां 41028 भर्तियां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड से होंगी सभी विभागों के पदों को यदि जोड़ दिया जाए तो 71000 से ऊपर भर्तियों का विज्ञापन जल्द ही आपको देखने को मिलेगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी बड़ों को अवगत करा दिया गया है कि जल्द से जल्द खाली पदों का डाटा उनके सामने पेश किया जाए तथा भर्तियों को आगे बढ़ाया जाए लोक सेवा आयोग 4000 कुछ पदों पर भर्ती कर आएगा
amar ujala e paper,

यदि आपको थकान और नींद नहीं आने की शिकायत है तो आप सचेत रहिए तथा अपना चेकअप कराते रहें नहीं तो आपको यह दिल के दौरे की बीमारी बन सकती,

amar ujala e paper

एडिट ऑप्शन विद्यालय के पदों मांगा गया विवरण जल्द भर्ती होने की संभावना उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रवक्ता सहायक अध्यापक एवं अध्यापक की संबद्ध प्राइमरी अनुवाद के पदों का विवरण उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मांगा गया है इसका विवरण 31 अक्टूबर दोपहर ऐसी उम्मीद जताई जाती है जल्दी ही एडिट माध्यमिक विद्यालयों में नहीं बाबू तथा अध्यापकों की भर्ती आने की उम्मीद है,

amar ujala e paper,

नौकरी देने में रक्षा मंत्रालय बहुराष्ट्रीय कंपनियों से सबसे आगे बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भी 29 पॉइंट 200000 लोगों को रोजगार देने का दावा किया है जर्मनी स्थित एक निजी संगठन स्टैटिक का संगठन इंफोग्राफिक ने यह दावा किया है कि संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे सबसे बड़ा नियोक्ता अमेरिका रक्षा विभाग वहीं तीसरे नंबर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी बहुराष्ट्रीय कंपनी वालमार्ट और अमेजन भी इस मामले में पीछे तीसरे स्थान पर सेना में सर्वाधिक खर्च करने वाला दुनिया का 5 अमेरिका चीन भारत ब्रिटेन और रूस

0Shares

Leave a Comment