ind vs sa t20 लाइव अपडेट

0Shares

Hindi News  Cricket    Cricket News ind vs sa t20 World Cup 2022: Virat Kohli Rohit Sharma Record India Vs South Africa T20 Match Perth Stadium

T20 World Cup: रोहित शर्मा ने दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ा, कोहली ind vs sa t20

 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय

स्पोर्ट्स डेस्क, 

कोहली का यह पांचवां ind vs sa t20

 वर्ल्ड कप है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले तक कोहली ने ind vs sa t20

 वर्ल्ड कप में 24 मैचों में 1001 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं।

ind vs sa t20

 वर्ल्ड में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला जारी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम में एक बदलाव किया गया। ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। इस मैच में विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था, लेकिन वह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए।

दरअसल, कोहली का यह पांचवां ind vs sa t20

 वर्ल्ड कप है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से बाद अब तक कोहली ने ind vs sa t20

 वर्ल्ड कप में 24 मैचों में 89.90 की औसत और 132.04 के स्ट्राइक रेट से 1001 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं।

ind vs sa t20

 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम है। जयवर्धने ने टूर्नामेंट में 31 मैचों में 39.07 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए थे। कोहली जयवर्धने से 27 रन पीछे थे। 28 रन बनाकर विराट जयवर्धने को पीछे छोड़ सकते थे, लेकिन इस मैच में वह 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए और ind vs sa t20

 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से चूक गए।

कोहली ने एक रिकॉर्ड जरूर अपने नाम किया। वह ind vs sa t20

 वर्ल्ड कप में हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। ओवरलऑल जयवर्धने के बाद वह दूसरे बल्लेबाज हैं। भारत को दक्षिण अफ्रीका के बाद बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में कोहली उन दोनों मैच में जयवर्धन को पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगे।

रोहित ने तोड़ा दिलशान का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी ind vs sa t20

 वर्ल्ड कप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरते ही ind vs sa t20

 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने इस मैच को मिलाकर इस टूर्नामेंट में 36 मैच खेले हैं। हिटमैन ने इस मामले में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया। दिलशान ने 35 मैच खेले थे। 

ind vs sa t20

 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी    मैच    देश

रोहित शर्मा    36    भारत

तिलकरत्ने दिलशान    35    श्रीलंका

ड्वेन ब्रावो    34    वेस्टइंडीज

शाहिद अफरीदी    34    पाकिस्तान

शाकिब अल हसन    34    बांग्लादेश

शोएब मलिक    34    पाकिस्तान

यह रोहित का आठवां ind vs sa t20

 वर्ल्ड कप है। वह बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के साथ सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी हैं। यह दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले संस्करण यानी 2007 से ind vs sa t20

 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। रोहित इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में फिलहाल चौथे स्थान पर हैं।

0Shares

Leave a Comment