Pakistan news Blast news-पाकिस्तान के पेशावर में नमाज़ के दौरान मस्जिद में आत्मघाती हमला, 28 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

0Shares

Pakistan news Blast: पेशावर (Peshawar) में हुए धमाके से मस्जिद की छत गिर गई है. कई लोग मलबे में दबे हुए हैं. इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है.

pakistan blast near mosque in Peshawar Police Lines area latest update casualty Pakistan Blast: पाकिस्तान के पेशावर में नमाज़ के दौरान मस्जिद में आत्मघाती हमला, 28 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान में एक मस्जिद में ब्लास्ट (फोटो- सोशल मीडिया

पाकिस्तान के पेशावर में फिदायीन हमला:जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट; 56 की मौत, 190 से ज्यादा घायल; दो हमलावर गार्ड को मारकर अंदर घुसे

इस्लामाबादएक वर्ष पहले

पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान फिदायीन हमला हुआ। ब्लास्ट में​ 56 नमाजियों की मौत हो गई। 190 से ज्याद लोग घायल हो गए। 10 की हालत गंभीर है। ये विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक शिया मस्जिद में हुआ। हमले के वक्त मस्जिद में करीब 150 लोग मौजूद थे।

पेशावर पुलिस के मुताबिक शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की। रोकने पर उन्होंने वहां खड़े पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। एक हमलावर भी मारा गया। फायरिंग में एक दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच अकेला बचा हमलावर मस्जिद में घुस गया और उसने खुद को उड़ा लिया।

लोगों ने बाइक, कार में लादकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया

Pakistan hamla Peshawar masjid news

ब्लास्ट में घायल नमाजियों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया, इनमें से 10 की हालत गंभीर है।

रेस्क्यू टीम ने घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया है। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अपनी मोटरसाइकिल और कारों में लादकर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि कई घायलों की हालत बेहद गंभीर है।

काले कपड़े पहने हुआ था एक हमलावर

Pakistan hamla Peshawar masjid news

विस्फोट के बाद शिया मस्जिद के अंदर के हालात। पुलिस ने बताया है कि हमले में मौतों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घटना के वक्त मस्जिद में करीब 150 लोग मौजूद थे।

हमले के दौरान वहां मौजूद एक चश्मदीद ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि एक हमलावर काले कपड़े पहने था। वह मस्जिद के मेन हॉल में घुस गया और खुद को उड़ा लिया। इसके बाद हर जगह लाशें और घायल लोग ही पड़े थे। हॉल नमाजियों से भरा हुआ था।

भीड़-भाड़ वाले इलाके में मस्जिद होने की वजह से रेस्क्यू टीम को यहां पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस वजह से लोग घायल नमाजियों को मोटरसाइकिल से अस्पताल ले गए।

PM इमरान खान ने की हमले की निंदा

Pakistan hamla Peshawar masjid news

घटना के बाद मस्जिद के बाहर मौजूद रेस्क्यू टीम। पुलिस ने मस्जिद वाले इलाके में घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले की निंदा करते हुए घायलों को फौरन मेडिकल फेसिलिटीज मुहैया कराने की बात कही है। इमरान ने संबंधित अधिकारियों से घटना की रिपोर्ट भी मांगी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने नमाज़ के दौरान खुद को उड़ा लिया. बम धमाके (Bomb Blast) में मस्जिद की छत गिर गई है. 

मस्जिद में बम धमाका

जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस विस्फोट में 28 लोगों की जान चली गई है. इसमें कई पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. धमाके के बाद इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है. फिलहाल पाकिस्तान आर्मी (Pakistan Army) ने इलाके की घेराबंदी की है. 

आत्मघाती हमलावर ने किया धमाका

इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी के बाद सिर्फ एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर (Suicide Attacker) मस्जिद में नमाज़ के दौरान सबसे आगे की लाइन में मौजूद था और फिर खुद को उड़ा लिया. बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ है, उसके करीब ही आर्मी यूनिट का एक दफ्तर भी है. 

जोरदार धमाके से मस्जिद का हिस्सा गिरा

रिपोर्ट के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि मस्जिद का एक हिस्सा गिर गया. विस्फोट की आवाज करीब 2 किमी दूर तक सुनी गई. पेशावर पुलिस लाइंस (Peshawar Police Lines) में मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद आसमान में धूल और धुएं का गुबार छा गया. पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (LRC) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है.

0Shares

Leave a Comment